संस्था द्वारा २९ जनवरी, २०१७ रविवार को महाराष्ट्र के दहानू तालुका के सोनाले गांव की वनवासी-आदिवासी बस्ती में जाकर कम्बल, अनाज, शर्ट, पैंट, साड़ी, चप्पल, बिस्कुट आदि वस्तुओं का निःशुल्क वितरण किया गया।
श्री वीरेंद्रजी याग्निक, श्री संजयभाई पटेल एवं श्री सोहनलालजी रामूका के मार्ग दर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे संस्था के ट्रस्टीज एवं कुछ गणमान्य सदस्यों ने अपने तन मन धन से योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।